शर्म करो "jagran.yahoo.com"
"जसवंत की किताब पर बिफरी कांग्रेस"......एक बड़ी ख़बर जिसने हर तरफ हलचल मचा दी ....मगर असली खलबली तो हमारे दिल में तब मची जब ख़बर को और नज़दीक से जानने के लिए हम सबसे विश्वसनीय अख़बार दैनिक जागरण की साईट पर गए और वहां क्या देखा आप भी देखिए...












यहां जसवंत सिंह की ख़बर के साथ फोटो लगी है यशवंत सिन्हा की....ऐसा माना जाता है कि दैनिक जागरण बीजेपी की विचारधारा को सबके सामने रखने वाला अख़बार है अब आप ही बताएं किस पर करे विश्वास..आखिर कैसे इतनी बड़ी चूक हो गई..?.शायद ये भूल गए कि इस फील्ड में गलतियों की कोई जगह नहीं......क्या ये देखने के बाद भी खुद को पत्रकार कहने वाले इसके जिम्मेदार लोगों को शर्म नहीं आती..!!!.
सलाम ज़िन्दगी
अपनी राय ज़रूर दें...
7 Responses

  1. बेनामी Says:

    bilkul aise logo ko khud pe sharm aani chahiye...hum me se bahut se log aise honge jinka in galtiyo ki taraf dhyaan nahi gaya hoga.


  2. Good Job ..........
    jagran Ko Sharm Diwas Ke Roop Me Aaj Ka Din Manana Chahiye.......


  3. ये गलती छोटी नही है लेकिन इस पर अपनी सुसज्जित टिप्पणी करने वाले खुद के बारे में गलत ख्याल तो नहीं रखते कि वो कभी गलती नहीं करते हैं। गलती तो है लेकिन उसमें काम करने वाले हम आप जैसे ही होते है...जिनसे गलतियां होती है..इसका मतलब ये तो नहीं कि हम कभी गलती करते ही नहीं। मै जागरण का पैरोकार नहीं हूं लेकिन गलती को पूरे जागरण से जोड़ना गलत है


  4. Unknown Says:

    danik jagran lokshabha chunao mea itna paiasa khaya ki uski ankho mea sirf note dikhata hea. jasvant aur yasvant ki photo mea koi antar nahi hea. narendra mohan ki attama upper sharma kar rahi hogi


  5. आज़ादी की 62वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। इस सुअवसर पर मेरे ब्लोग की प्रथम वर्षगांठ है। आप लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मिले सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए मैं आपकी आभारी हूं। प्रथम वर्षगांठ पर मेरे ब्लोग पर पधार मुझे कृतार्थ करें। शुभ कामनाओं के साथ-
    रचना गौड़ ‘भारती’


  6. sandhyagupta Says:

    Achcha laga is blog par aakar.Shubkamnayen.


  • EXCLUSIVE .....:

    salaazmzindagii

    अशोक जी को कोटि कोटि नमन -- सलाम ज़िन्दगी टीम miss u ashok sir

    ASHISH JAIN


    सुधी सिद्धार्थ ..........

    ज़िन्दगी का हिस्सा बनें और कहें सलाम ज़िन्दगी

    सलाम ज़िन्दगी को जाने ..

    मेरी फ़ोटो
    वर्तमान में एक न्यूज़ चैनल में कार्य कर रहा हूँ,पत्रकारिता की शुरुआत जनसत्ता से की .जहा प्रभाष जोशी, ओम थानवी और वीरेंद्र यादव के साथ काम करने का मौका मिला ,उसके बाद पत्रकारिता की तमाम गन्दगी को अपनी आँखों से देखते हुए आज तक में ट्रेनिंग करने का अवसर मिला वहा नकवी जी,राणा यसवंत ,अखिल भल्ला ,मोहित जी के साथ काम किया तक़रीबन ६ महीने वहा काम करने के बाद आँखों देखी से होते हुए एक बड़े न्यूज़ चैनल में एक छोटा सा कार्य कर रहा हूँ या दूसरे शब्दौं में कहूँ तो मन की कोमलताओं को हर रोज़ तिल तिल कर मार रहा हूँ ,लिखने का शौक है ,कुछ अखबारों में सम्पादकीय भी लिखे है ,लेकिन हकीकत यही है की आँखौं से बहते हुए आसूँ इतनी तकलीफ नहीं देते जितनी पलकों पर रुके हुए मोती करते है ,शायद इसीलिए मैं आज जहा हूँ ,वहा से सिर्फ अँधेरा दिखता है ......ASHIISH JAIN