वी ओ आई के इस मातम का कोई नाम नहीं

वी ओ आई के इस मातम का कोई नाम नहीं
मैं नहीं जानता की उस वक्त क्या हुआ था ,वो क्यों हुआ था ,मैं तो बस इतना जानता हूँ की एक पत्नी ने अपने पति को खोया है, एक बच्चे ने अपने पापा को खोया है ,मैं नहीं जानता की ऐसा क्यों हुआ है मैं तो बस इतना जानता हूँ की खबरों की आपाधापी में अपना भी कोई खबर बन गया,एक सितारा जो अब कभी नहीं चमकेगा ,मैं तो बस इतना जान
ता हूँ की ११ साल के बेटे के हाथ में भी वो जादू नहीं जो वो अपने पापा को जगा दें..... मेरे पूछने पर वो कुछ सोचने लग जाते ,फिर उदास भरी मुश्कराहट ,मानो वो कहते दिख जाते ...हाँ मैं उदास
हूँ ,मेरा शांत होने में दरसल कई लोगो का भला है इसलिए मैं अब शांत रहता हूँ ताकि किसी को दर्द न हो.कहीं हम लोग गुनहगार तो नहीं ...जो हुआ ,वो शायद किसी गुनहगार के साथ ही होता है .... ,आज वो हमारे बीच नहीं है ,कुछ मिनटों पहले जो व्यक्ति हम से मुस्करा कर बातें कर रहा था,वो कुछ ही देर में मिटटी में तब्दील हो जाएगा ,उनकी मौत पर हम सब सदमे में है, कई जिंदगिया बिलखती रही ,हम सब शांत खड़े रहे ,स
च यहीं है वो ऐसे व्यक्ति थे जिनकी कमी हम हर कदम पर महसूस करेंगे....एक कड़वा सच भी तो यहीं है ...
मरनेवाले तो बेबस हैं लेकिन जीनेवाले कमाल करते हैं.मैं नहीं जानता था की उस औरत को हम क्या जवाब देंगे जो अपने पति का सुबह दरवाज़ा खोलने के लिए इंतज़ार कर रही थी ,जिसके दरवाज़े में उसका पति तो आया पर वो अब बोलता नहीं,बेटे की जिद पर भी वो पिता अब मुस्कराएगा नहीं ,और अगर जिद छोड़ भी दी तो तो मानो अशोक जी कह रहे हो .. बेटा मुझे माफ़ कर देना ,मैं चाह कर भी जाग न पाऊंगा....बेशक तू मेरे गालो को खीचकर मुझे चीटर भी कह देना ,इसलिए एक नज़र उस रात पर जो कई दर्द सबको देकर चली गई ......
रात के 12 बजे मेरी शिफ्ट शुरू होती है,मैं रात को उनके साथ काम करने वाली टीम में था ,नाईट शिफ्ट लगभग किसी वनवास जेसी ही होती है,जहाँ खामोशी और आप अक्सर बातें करतें है,ख़बरों के लिए बेशक हम झूझते न हो ....पर अलसाई सुबह की खबरें अक्सर रात में जागकर ही तैयार होती है, ख़बरों से लड़ने का सिलसिला चलता रहता है,कल की रात भी लगभग हर रात जेसी ही थी ,हाँ हर बार की तरह वही ख़बरों के लिए बदहवासी में यहाँ से वहा .....और एक चुभन ....नाईट शिफ्ट होने से १/2 घंटे पहले मैं ऑफिस पंहुचा ,शाम या यूँ कहें की prime time की थकान उतारते लोग, अशोक उपाध्यय हमारे night shift के इंचार्ज थे
,स्वभाव से बेहद शांत और मेहनती इंसान ...जिनसे आप कुछ सीख सकते हो,लम्बा कद ,शानदार वोइस ओवर ,और जबरदस्त स्क्रिप्ट में महारथी ..... ,voi के साथ अशोक जी उस वक्त से जुड़े हुए थे ,जब वो शुरूआती दौर में था,जब त्रिवेणी मीडिया लिमिटेड का voi बंद हुआ ,तो अपने इस किले से लिपट कर सुबकने वालो में वो भी थे पर वो शांत खड़े रहे ,night shift में उनके साथ रहा ,उनकी बातों को महसूस किया ,ख़बरों से लड़ते हुए जब कोई चैनल आपस में लड़ता हुआ,किसी जूम जाम वाले कार्यक्रम पर चले जाते,तो मुश्कराकर कर रह जाते ,,रात को कितने पैकेज है जो एडिट होने है ,एडिटिंग टेबल और उसकी कला का क्या मतलब होता है , बखूबी वो जानते थे ,शायद जब bite के लिए हम किसी को बुलाते और कोई न आता तो वो अपना बीच में काम छोड़ कर आ जाते थे ,और यह सच है उनमे हमेशा एक सयम देखा ,वो चीज़ देखी ,जो निश्चित रूप से भटकी हुई नहीं है ,हमेशा शांत रहनेवाले और सबको प्यार करनेवाले हमारे अशोक सर अब हमेशा के लिए शांत हो गए हैं... यकीन नहीं होता... उनको याद कर कर के आंखें नम हो रही हैं... बार-बार उनका चेहरा आंखों के सामने आ रहा है... उनकी मीठी आवाज सुनाई दे रही है ... अगर हमसे कोई गलती हो भी जाए तो कभी भी उन्होंने हमें जोर से नहीं बोला... हमेशा समझाते बच्चे ऐसा नहीं ऐसा करो... हम उनसे अपने करियर से लेकर अपने परिवार तक की बातें शेयर करते थे... उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कुराहट रहती थी जो दूसरों को भी मुस्कराने के लिए मजबूर करती थी...अपना सार काम ख़त्म होने के बाद वो तुरंत सीट पर बैठ जाते और अपना बनाया हुआ बुलेटिन देखते ,शायद कुछ रह गया हो ,मुझसे कहते रहे की ...बेटा वाजपेयी जी का जन्मदिन है ,उस पर एक vo ले लेना ,मैं अभी आता हूँ ना जाने कहा चले गए.....फोन किया तो पता चला की फोन नहीं उठा रहे थे ,तबियत खराब थी शायद दवाई लेने गए हो ,आवाज़ आई ...यह आवाज़ एक लड़की की थी ,जो डेस्क पर थी ....जबकि कुर्सी पर उनकी जेकेट रखी हुई थी ......वक्त बीतता रहा ,वक्त अब घर जाने का था ...हम निकलने लगे ....अशोक सर की कार से गुज़र रहे थे तो यह क्या ....सर कार में बेहोशी की हालत में लेते हुए थे ,मैं उनके सीने को देखा और मेरे साथी विपिन ने उनकी नब्ज़ देखी ....एक गहरी ख़ामोशी ....और कुछ नहीं ......हमने तुरंत ऑफिस में जाकर कहा...तुरंत उनको मेट्रो में ले जाया गया ...जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ......घर से मोहित सर उनकी पत्नी और उनके बेटे को लेने गए ,जहाँ से उनको संभालना था ,जेसे ही ऑफिस की गाडी अस्पताल पहुची ...लोगो की आँखों में आंसू फुट पड़ें ...वो वो व्यक्ति रोते हुए दिखा जो अपने आप को बेहद सख्त दिखाने की कोशिश करता है ,,,,हर तरफ मातम और कुछ नहीं ....लेकिन मुझसे सिर्फ इतना मालूम है की इस मातम का कोई नाम नहीं ..... मुझे तो बस इतना मालुम है की बड़े ही मेहनत से ऑफिस में रात को एक परिवार सजाया था ,ना जाने क्या हुआ ,किसी ने पूरा परिवार उजाड़ दिया, दीवार रह गई , अभी तक़रीबन ४बज़ है कुछ देर बाद मुझे फिर से ऑफिस जाना है ,अपने उसी परिवार को फिर सजाना है ,मैं नहीं जानता की सब केसे हो पायेगा,मेरी आँखें उन्हें जरुर देखेंगी ,उनके बिना न जाने केसे फिर वो शुरुआत होगी ,सवाल यही था उस परिवार का क्या होगा जो अचानक हाशिये पर आ गया ,उस बचपन का क्या होगा जो खोने के डर में बैठा है ,और बिलख रहा है उस पत्नी का क्या होगा जिसे अब भी लगता है की उनके पति लौट आयेंगे ........ लेकिन यह सच है की खबरों का सिलसिला इसी कदर चलता चला चला जायेगा ,तूफानों से लड़कर जिसे अपना आशिया सोचा मेरा अपना भी खो गया उसी आशिया में .आपको कोटि कोटि नमन ....
मिल के बिछड़ जाती है ,घडी की सुइयां तो केसे कोई साथ रहने की दुआ करे.......
aashish and sarika


,

17 Responses
  1. आशीष.. उनकी जगह शायद कोई नहीं ले सकता... मैं वीओआई में शायद उनके सबसे ज्यादा रीब था.. और वो आज मुझ ही से सबसे ज्यादा दूर चले गये.. इस मातम का तो कोई नाम नहीं, लेकिन शायद इस दुख का भी कोई नाम नहीं.. हम तो अल्फाज़ों से उनको आखिरी विदाई देने के सिवा कुछ कर भी नहीं सकते...


  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

  3. इंसान की सांस क्या होती है, धड़कन क्या होती है, ये आज पहली बार महसूस हुआ जब इसकी कमी खली
    अशोक जी के शरीर को देखकर पहली बार अपने को समय के आगे बेबस पाया,
    शालीनता की मूरत इस इंसान को शायद इंसानों की इस दुनिया में इंसानियत की कमी खली हो
    नहीं तो कोई और वजह नहीं हो सकती थी की वो हमें इस कद्र यू ही छोड़ के चले जाते ....
    यू इस कद्र एक खालीपन छोड़ जाते जिसकी कदापि कभी पूर्ति नहीं हो सकती.....


  4. news flash Says:
    इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

  5. rachana Says:

    सालों साथ रहने पर भी कुछ लोगों से ऐसा रिश्ता बन पाना मुश्किल है जो रिश्ता अशोक सर हम सबसे सिर्फ कुछ दिनों में बना गए। सचमुच कभी- कभी कुछ बयां करने के लिए हमारे पास अल्फाज नहीं होते।


  6. Vipin kumar Says:

    उनकी गाडी में उनके बेजान शरीर को शायद सबसे पहले मैंने ही देखा था | इसलिय वो दर्शय दिमाग में छप सा गया है | उस दर्शय को दिमाग से हटाना मेरे लिए असंभव है | बचपन से सुनता आया था की भगवान अच्छे आदमियों को जल्दी ऊपर बुला लेता है और आज देख भी लिया |


  7. "वी ओ आई के इस मातम का कोई नाम नहीं"


  8. आखिरी विदाई -उनकी जगह शायद कोई नहीं ले सकता......owtstndng article ....


  9. ab isse bura nahi ho sakta VOI mein, meri aankhe bhar aayi hain...kuch nahi likh paunga isse zyada



  10. Crazy Codes Says:

    kuchh log bhale is duniya ko chhod dete hai par unka vyaktitva aur unki aabha sada bani rahti hai...



  11. rahul varma Says:

    ab na jane kya hoga....


  12. अशोक जी की आत्मा को ईश्वर शांति दे...आज वो हमारे बीच नहीं हैं..हैदराबाद ईटीवी में उनके साथ बिताया वक्त मुझे अच्छी तरह याद है...voi जाने से पहले वो ईटीवी में नेशनल हिंदी डेस्क में हमारे इंचार्ज थे...और निश्चित ही सबसे अच्छे डेस्क इंचार्ज...और उससे भी बेहतर इंसान..वो मुस्कुराता, शांत और कभी-कभी गंभीर चेहरा...उनमें जो था...बहुत कम लोगों में दिखता है.....मैं अपनी बात करूं तो मेरे मुश्किल वक्त में उन्होंने बहुत सपोर्ट किया...और हमेशा इनकरेज किया, ग़ज़ब का आत्मविश्वास....और हमेशा काम करने की प्रेरणा देने वाले...मैं अपने आपको भाग्यशाली कह सकता हूं कि...उनके साथ करने का मौका मिला..और शायद हम सभी दुर्भाग्यशाली भी हैं..कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं....मुझे याद है मेरी बर्थडे पार्टी...जब वो सपरिवार उसमें शरीक हुए...अब बस वो यादें ही बची हैं...जिन्हें मैं संभाल कर रखना चाहता हूं...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे...और उनके परिवार को संबल....


  13. Unknown Says:

    Ashok sir ke liye kya kahun, unke jaisa dost ab nahin milega. Outstanding article. Woh itne achhe the ki unke bare mein kuchh bhi likho achha hi lagega.

    Satyendra pandey


  14. i have no words to comment on this..:(..jst want to say that ashok sir vll miss u..:(


  15. Neha Says:

    :( its realy impossible to forget u sir ........... alwaz miss u from d core of heart


  • EXCLUSIVE .....:

    salaazmzindagii

    अशोक जी को कोटि कोटि नमन -- सलाम ज़िन्दगी टीम miss u ashok sir

    ASHISH JAIN


    सुधी सिद्धार्थ ..........

    ज़िन्दगी का हिस्सा बनें और कहें सलाम ज़िन्दगी

    जिदगी यहाँ भी .......

    सलाम ज़िन्दगी को जाने ..

    मेरी फ़ोटो
    वर्तमान में एक न्यूज़ चैनल में कार्य कर रहा हूँ,पत्रकारिता की शुरुआत जनसत्ता से की .जहा प्रभाष जोशी, ओम थानवी और वीरेंद्र यादव के साथ काम करने का मौका मिला ,उसके बाद पत्रकारिता की तमाम गन्दगी को अपनी आँखों से देखते हुए आज तक में ट्रेनिंग करने का अवसर मिला वहा नकवी जी,राणा यसवंत ,अखिल भल्ला ,मोहित जी के साथ काम किया तक़रीबन ६ महीने वहा काम करने के बाद आँखों देखी से होते हुए एक बड़े न्यूज़ चैनल में एक छोटा सा कार्य कर रहा हूँ या दूसरे शब्दौं में कहूँ तो मन की कोमलताओं को हर रोज़ तिल तिल कर मार रहा हूँ ,लिखने का शौक है ,कुछ अखबारों में सम्पादकीय भी लिखे है ,लेकिन हकीकत यही है की आँखौं से बहते हुए आसूँ इतनी तकलीफ नहीं देते जितनी पलकों पर रुके हुए मोती करते है ,शायद इसीलिए मैं आज जहा हूँ ,वहा से सिर्फ अँधेरा दिखता है ......ASHIISH JAIN