न्यूज़ 24 के मेनिजिंग एडिटर श्री अजित अंजुम ने कहा ...अशोक जी के मुद्दे पर आप भी आये ...





पत्रकारिता में एक नयी मिसाल ,स्वर्गीय अशोक उपाध्याय के जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक

हालत की ख़राब हालत पर एक शानदार मिसाल पेश करते हुए न्यूज़ 24 के मेनिजिंग एडिटर श्री अजित अंजुम लोगो से अनुरोध कर रहे है की सभी लोग अशोक जी के परिवार का साथ दें ..उनका कहना है "वॉयस ऑफ इंडिया के एक टीवी पत्रकार अशोक उपाध्याय की मौत ने एक परिवार को तोड़कर रख दिया है . मुझे पता चला है कि उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है . उनकी पत्नी अस्थाई टीचर की नौकरी करती हैं , जिनका कांट्रेक्ट इसी महीने खत्म होने वाला है . ए
क मासूम सा बेटा है और सामने पहाड़ सी जिंदगी . क्या हम -आप मिलकर इस परिवार की कुछ आर्थिक मदद नहीं कर सकते हैं . बूंद -बूंद से घड़ा भरता है . मदद करेंगे आप ?"
एक पत्थर तबियत से उछालो यारों आसमान में भी छेद हो जायेगा .....
अब सवाल आपको करना है ...आगे आये ...आज इस परिवार को आप की जरुरत है ,क्यों मदद करेंगे न आप ??




आप नोएडा में न्यूज 24 के दफ्तर तक अपना कंट्रीब्यूशन पहुंचा दे .,अपनी सहायता राशि को एक लिफ़ाफ़े में बंद कर उस पर अजित अंजुम जी का नाम लिख दें

प्रार्थी
आशीष
सलाम ज़िन्दगी टीम
salaamzindagii.blogspot.com





Labels: | edit post
  • EXCLUSIVE .....:

    salaazmzindagii

    अशोक जी को कोटि कोटि नमन -- सलाम ज़िन्दगी टीम miss u ashok sir

    ASHISH JAIN


    सुधी सिद्धार्थ ..........

    ज़िन्दगी का हिस्सा बनें और कहें सलाम ज़िन्दगी

    सलाम ज़िन्दगी को जाने ..

    मेरी फ़ोटो
    वर्तमान में एक न्यूज़ चैनल में कार्य कर रहा हूँ,पत्रकारिता की शुरुआत जनसत्ता से की .जहा प्रभाष जोशी, ओम थानवी और वीरेंद्र यादव के साथ काम करने का मौका मिला ,उसके बाद पत्रकारिता की तमाम गन्दगी को अपनी आँखों से देखते हुए आज तक में ट्रेनिंग करने का अवसर मिला वहा नकवी जी,राणा यसवंत ,अखिल भल्ला ,मोहित जी के साथ काम किया तक़रीबन ६ महीने वहा काम करने के बाद आँखों देखी से होते हुए एक बड़े न्यूज़ चैनल में एक छोटा सा कार्य कर रहा हूँ या दूसरे शब्दौं में कहूँ तो मन की कोमलताओं को हर रोज़ तिल तिल कर मार रहा हूँ ,लिखने का शौक है ,कुछ अखबारों में सम्पादकीय भी लिखे है ,लेकिन हकीकत यही है की आँखौं से बहते हुए आसूँ इतनी तकलीफ नहीं देते जितनी पलकों पर रुके हुए मोती करते है ,शायद इसीलिए मैं आज जहा हूँ ,वहा से सिर्फ अँधेरा दिखता है ......ASHIISH JAIN